उदयपुर जयपुर रेलवे ट्रैक पर पिछले दो दिनों में दुर्घटनाएं सामने आई है ,जिसमें पहली घटना में 2 दिन पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ट्रैक पर सरिए और पत्थर रख दिए गए थे। तो वही बीती रात मंगलवार को जयपुर उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर रात करीब 9:10 पर बेडवास कच्ची बस्ती से खेमपुर के बीच पथराव हुआ है।
पत्थर एसी कोच के C -2 की सीट नंबर 21 के शीशे पर आकर लगे है। पत्थर लगने से कांच पूरी तरह टूट गया और तेज आवाज से रेल यात्री दहशत में आ गए। हालांकि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना के बाद ट्रेन को प्रताप नगर स्टेशन पर रोक कर जांच की गई, लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी पकड़ में नहीं आया है। आरपीएफ मामले की जांच में जुट गई है । इसके साथ ही मंगलवार शाम 5:45 पर उदयपुर शालीमार ट्रेन की चपेट में आकर 07 भैंसों की मृत्यु हो गई।