उदयपुर, 4 नवंबर। जिले में छात्र-छात्रों के सुरक्षित परिवहन के उद्देश्य से बाल वाहिनियों का विशेष जाँच अभियान चलाया जा रहा है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री पी. एल. बामनिया ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के सुरक्षित एवं सुलभ वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराने की दृष्टि से परिवहन निरीक्षक व उप-निरीक्षक अगले तीन दिवस तक स्कूल बसों की सघन जाँच करेंगे।
जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत 3 व 4 नवंबर को कुल 351 बाल वाहिनियों की जाँच कर कुल 45 चालान बनाए गए। जिसमें बिना फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्रों के चालान मुख्य है। यह अभियान 5 नवंबर तक जारी रहेगा। प्रतिदिन बाल वाहिनियों की चैकिंग हेतु अलग-अलग स्थान चिन्हित किए है। इसके तहत खेरवाड़ा, झाडोल, फलासिया, गोगुन्दा, डबोक, भटेवर, मावली एवं उदयपुर शहर आदि सभी जगहों पर बाल वाहिनियों की चैकिंग निर्धारित मानकों नियमों की पालना हेतु करवाई जा रही है।