उदयपुर 17 नवंबर 2022 : उदयपुर के भुवाणा स्थित इलाके में पानी की टंकी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा केमिकल मिलाने की खबर आई है। सूत्रों के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने पानी की टंकी में केमिकल मिलाया और जब जलदाय विभाग का कर्मचारी वहां पर पहुंचा तो उसे इस बाबत जानकारी मिली।
इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पानी की सप्लाई रुकवा दी गई है और सप्लाई से पहले एक बार टंकी को साफ करवाने की बात कही जा रही है।
जलदाय विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि पानी में क्या केमिकल मिलाया गया है इस बात की पुष्टि के लिए इसे जांच हेतु आगे भेजा जाएगा। आपको बताते चलें उदयपुर में पेयजल टंकियों की सुरक्षा हेतु कुछ खास ठोस प्रबंध नजर नहीं आते हैं। ऐसे में समाज कंटको और अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना कार्य करना एक आसान लक्ष्य है।