उदयपुर शहर के गणगौर घाट स्थित राममंदिर पर पास ही बनी होटल की चिमनी से गंदगी गिरने और होटल प्रबंधन द्वारा सफाई नहीं करवाने से स्थानीय युवा आक्रोशित हो गए और होटल के बाहर ही धरने पर बैठ गए। वहीं युवाओ ने होटल में रखे गमलों को भी उठाकर बाहर फेंक दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गणगौर घाट पर रामचन्द्र जेठी की झील जिंजर होटल व रूफ टॉप रेस्टोरेंट है और झील के किनारे एक घाट पर भी कुर्सियां लगाकर छोटा सा रेस्टोरेंट जैसा बना रखा है। इस होटल के चौथे फ्लोर पर चिमनी है, पर इस चिमनी का मुहँ नीचे की ओर है। जिस ओर चिमनी का मुहँ है उस तरफ राम घाट है और नीचे भगवान राम का मंदिर बना हुआ है ,इस कारण से चिमनी से तेल और अन्य गंदगी इस राममंदिर के गुम्बद पर गिरती है और पूरा गुम्बद ही खराब हो रहा है।
स्थानीय युवाओं के अनुसाररूफ टॉप रेस्टोरेंट पर आने वाले ग्राहक भी सिगरेट व अन्य सामान नीचे फेंकते है, जो भी मंदिर पर आकर गिरते है। इसे देखकर कुछ दिनों पूर्व स्थानीय युवाओं ने इस होटल संचालक को चिमनी का मुहं उपर करने और गुम्बज पर कलर करवाने के लिए कहा था। इस पर बुधवार को संचालक 4 लीटर कलर लेकर आया तो युवाओं ने ज्यादा कलर लाने को कहा तो होटल संचालक व युवाओं में बहस हो गई। जिस पर युवा एकत्रित हो गए और मौके पर ही धरने पर बैठ गए।
इस दौरान मौके पर युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष सन्नी पोखरना, पार्षद गोपाल जोशी, धर्मेन्द्र सिंह राठौड सहित कई अन्य युवा नेता भी वहाँ पहुंच गए। इन युवाओं ने जाते ही होटल द्वारा झील के किनारे घाट पर बनाए रखे छोटे से रेस्टोरेंट के गमलों को झील में फेंक दिए और इस घाट को मुक्त करवा दिया। युवाओं के विरोध को देखते हुए होटल संचालक ने चिमनी को सही करवाने व मंदिर के गुम्बद को कलर करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही नगर निगम में भी इस शिकायत की और अवैध कब्जे को हटाने की मांग की।