उदयपुर 3 जनवरी 2022 : बीती रात कांग्रेसनीत राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण पर जहां विस्तृत मीटिंग में चर्चा कर कई नए फैसले लिए हैं,तो वही स्कूल-कॉलेज खोलने से संबंधित फैसला लेने के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत किया है।
देर रात उदयपुर प्रशासन ने इस बाबत कोई आदेश जारी नहीं किया है और संभवत आज 3 जनवरी 2022 के दिन जिला शिक्षा अधिकारी और चिकित्सा विभाग से विमर्श के बाद उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा इस बारे में कोई निर्णय ले सकते हैं ।
आपको बताते चलें कि उदयपुर में कोरोना के ओमिक्रोन वैरीअंट से संक्रमित 73 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो चुकी है । वहीं इनकी कोई कांटेक्ट हिस्ट्री या ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं पाई गई है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं उदयपुर में धीरे-धीरे ओमिक्रोन संक्रमण पैर पसारता चला जा रहा है। ऐसे में छोटे बच्चों की जिंदगीयों को दांव पर लगाना भारी पड़ सकता है।
वही पिछले दो दिनों में 11 कोरोना पॉजिटिव उदयपुर जिले से चिन्हित हो चुके है। ऐसे में शिक्षण संस्थानों के सम्बंध में जिला कलेक्टर से जल्द फैसला लेने की उम्मीद की जाती है।