श्री मंशापूर्ण हनुमान छप्पन भोग रजत जयंती: जय श्री राम जयघोष के साथ जेसीबी ने जमीन में बना दी 4 बड़ी भट्टी, 50 हजार भक्तो के लिए बन रहा महाप्रसाद
उदयपुर। जय श्रीराम के जयघोष के साथ गुलाब बाग रोड स्थित हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में जेसीबी से जमीन में 7 फिट गहरी चार भट्टियां बनाई गई है, इन चार भट्टियों में 23 अप्रैल को हनुमान जयंती पर होने वाली महाप्रसादी के लिए भोजन तैयार होगा, जिसका लाभ करीब 50 हजार भक्तो को मिलेगा।
मंशापूर्ण मित्र मंडल के अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि महाप्रसादी के लिये आज से ही श्रीराम के जयघोष के साथ आगाज़ हो गया है। तोषनीवाल ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव आयोजनों के तहत श्री मंशापूर्ण मित्र मंडल बदनोर की हवेली द्वारा रजत जयंती छप्पन भोग महोत्सव मनाया जा रहा है।
अखंड रामायण पाठ आज से
संरक्षक भुपेश मेहता ने बताया की 22 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे अखंड रामायण पाठ की स्थापना की जाएगी जो 23 तारीख को समाप्त होगा। घंटाघर से लेकर रंग निवास तक भव्य रौशनी की गई है, जिसमें सभी तरह की लाइट झूमर और भगवा झंडे लगे हुए हैं। प्रवीण वैरागी, किरण जैन, अंकित भावसार, सुमित, कोमल अजमेरा, विजय छापरवाल अंशुल भानावत, गिरिश, दिनेश दवे सहित मित्र मंडल से जुड़े कार्यकर्ताओ ओर हनुमान भक्त 1 महीने से जन्मोत्सव की तैयारी में लगे हुए है।
हनुमान जी की डीपी अभियान हो रहा सफल
प्रचार समिति संयोजक सुनील झंवर ने बताया कि नवरात्रि स्थापना के दिन से ही मंशापूर्ण हनुमान प्रोफाइल डीपी लगाने का अभियान शुरू किया गया था जिसको लेकर भक्तो में खासा उत्साह है, मित्र मंडल के सभी कार्यकर्ताओं और भक्त हनुमान जी की प्रोफाइल फोटो लगाकर अभियान को सफल बना रहे है।
शुरू हुई रामलीला
20 अप्रैल से विद्या निकेतन स्कूल परिसर में संगीतमयी रामलीला का आगाज हो चुका है, रामलीला के पहले दिन श्रीधाम बरसाना, मथुरा वाले कलाकारों ने नारद मोह ओर विश्वमोहिनी स्वयंवर को प्रस्तुत किया।
राजू भाई हलवाई, जड़ियों की ओल के 101 कारीगर बना रहे 56 भोग
हर साल की तरह हनुमान जयंती पर 56 भोग का प्रसाद तैयार किया जा रहा है, राजू भाई हलवाई के नेतृत्व में 101 कारीगर पूर्ण सात्विकता के साथ 56 भोग तैयार कर रहे है, 56 भोग बनाने का शुभारंभ 18 अप्रैल से हो गया था और 23 अप्रैल को यह भोग श्री मंशापूर्ण हनुमान जी को धराया जाएगा।