उदयपुर, 6 दिसंबर 2022 :मुस्लिम समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को रमा मेहता चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से वर्ष 2022-23 के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
संयोजक जाहिद मोहम्मद मंसूरी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा इस बार उदयपुर तालीम तरबीयत फाउंडेशन को आवेदन प्राप्त करने के लिए अधिकृत किया है, ऐसे में सभी प्रतिभावान विद्यार्थी निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए विद्यार्थी को वर्ष 2021-22 की वार्षिक परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे वहीं परिवार के मुखिया की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा, विकलांग माता पिता के पुत्र-पुत्री और अनाथ विद्यार्थियों को 60 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्णता में छूट दी गई है। आवेदक को किसी भी स्कूल-कॉलेज में अध्ययनरत होना अनिवार्य है और आवेदन संबंधित प्राचार्य से अनुशंसित होना चाहिए।