उदयपुर, 04 नवम्बर। श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर से शुरू हुई सनातन धर्म यात्रा का 22वां पड़ाव उदयपुर में 5 नवम्बर से शुरू हो रहा है। इसके तहत उदयपुर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री माहेश्वरी सेवा सदन, तीज का चौक, उदयपुर में किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत 10 हजार भगवद् गीता पुस्तकों का वितरण भी किया जाएगा। कथा भाईश्री संतोष सागर महाराज करेंगे। इस सनातन धर्म यात्रा का उद्देश्य भगवद् गीता को पाठ्यक्रम में जुड़वाना है।
कथा संयोजक नगर निगम में कच्ची बस्ती सुधार समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र साहू ने बताया कि राजस्थान के सभी 33 जिलो में भागवत कथा का कार्यक्रम जारी है जिनमें से उदयपुर में 22वीं भागवत कथा होगी। कथावाचक भाईश्री डूंगरपुर की कथा पूर्ण होने के बाद उदयपुर पहुंच रहे हैं।
उदयपुर में प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक यज्ञ अनुष्ठान होगा। इसके बाद सवा नौ बजे से 12 बजे तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों निःशुल्क गीता वितरण कार्यक्रम होंगे। कथा का समय दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
कथा से पूर्व 5 नवम्बर को प्रातः 9 बजे बाईजीराज के कुण्ड मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा देहलीगेट, बापू बाजार, सूरजपोल, अस्थल आश्रम, झीणीरेत, मार्शल चौराहा, लखारा चौक, धानमण्डी होते हुए श्री माहेश्वरी सेवा सदन पहुंचकर कथा में परिवर्तित हो जाएगी।