उदयपुर। गोवर्धन विलास चुंगी नाका से उदियापोल तक सड़क दुरुस्तीकरण का कार्य सोमवार से शुरू किया गया। लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क पर पेवेरीकारण का कार्य में 5.60 करोड रुपए की लागत आएगी।
कार्य का शुभारंभ शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, उप महापौर पारस सिंघवी, पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली, निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी, क्षेत्रीय पार्षद उद्यान समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी, गौशाला समिति अध्यक्ष मोहन गुर्जर, निर्माण समिति सदस्य पार्षद मुकेश शर्मा, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता आर के मुंदड़ा, सहायक अभियंता दिव्या सिंगल, अरुण सांवरिया द्वारा किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम के समय शहर विधायक ताराचंद जैन ने गुणवत्ता में कोई कसर नहीं रखने के निर्देश दिए, साथ ही रोड कटिंग की अनुमति नहीं दी जाए ऐसी व्यवस्था भी नगर निगम एवं जलदाय विभाग द्वारा की जाए उसको लेकर भी निर्देश जारी किए हैं। जैन ने कहा की सड़क निर्माण होने के थोड़े पश्चात रोड कटिंग कर दी जाती है जिससे निर्मित सड़क पुनः कई सालों तक कारी लगी हुई रहती है जिससे लोगों को समस्या होती है।