उदयपुर 21 अक्टूबर 2022 : राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार उदयपुर में धनवंतरि सप्ताह के पांचवे दिन डायबिटीज जांच शिविर के साथ पंचकर्म शिविर का समापन हुआ। इंद्र प्रकाश यादव द्वारा रोगियों के स्वास्थ्य लाभ समृद्धि एवं कुशलक्षेम के लिए औषधालय में हवन किया गय,जिसमे सभी रोगी एवं परिजनों ने सहभागिता निभाई । इस अवसर पर महाराणा प्रतापकृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ उमाशंकर शर्मा मुख्य अतिथि रहे और बताया कि तुलसी गिलोय दैनिक जीवन में शामिल करने और औषधीय लाभ लेनेके लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बर्तन एसोसिएशन द्वारा समाजसेवी जानकीलाल मूंदड़ा एवं जमक लाल जैन द्वारा तीन दीवार के पंखे औषधालय में सप्रेम भेंट किये गये।
इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ भूपेंद्र शर्मा एवं डॉ राजीव भट्ट उपस्थित रहे। शिविर प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शोभालाल औदीच्य ने बताया कि रोगियों के स्वास्थ्य कोध्यान में रखते हुए लगातार शिविरों का आयोजन विभाग द्वारा किया जा रहा है। अगला शिविर नवंबर महीने के पहले सप्ताह में 3 तारीख से शुरू किया जाएगा।
सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, ज्वाइंट पेन, घुटनों की समस्या ,कमर दर्द इत्यादि शारीरिक पीड़ा वाले रोगों में पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से अगले शिविर में रोगों का उपचार किया जाएगा। रोगी अपनी नई पुरानी जांचें साथ में लेकर आवे।
इनका हुआ सम्मान
आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार चल रहे मासिक पंचकर्म शिविरों की कड़ी में 13वे शिविर के समापन परशिविर में कार्यरत डॉक्टर एवं नर्सिंग कर्मियों का सम्मान किया गया,जिसमें डॉ आकाश जैन, डॉ मृणाल सिसोदिया, वरिष्ठ कंपाउंडर अमृतलाल परमार, रूपलाल मीणा, कनिष्ठ कंपाउंडर कंचन कुमार डामोर,चंद्रेश परमार, कन्हैया लाल नागदा,दिनेश फलेजा, नर्स इंदिरा डामोर, शेफाली पारगी,वंदना शक्तावत, रुकमणी गायरी, गरिमा मीणा, परिचारक गजेंद्र कुमार आमेटा, निर्भय सिंह भाटी को सेवा सम्मान दिया गया।