उदयपुर 5 दिसंबर 2021: आज का दिन उदयपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों में राहत लेकर आया है। उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी से मिली सूचना के मुताबिक आज की गई 1478 जांचों में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।
इस तरह कुल मिलाकर आज तक उदयपुर में 56427 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 55661 व्यक्ति कोरोना से रिकवर होकर सही हो चुके हैं। फिलहाल कुल मिलाकर 12 व्यक्ति होम आइसोलेशन पर हैं और 12 एक्टिव केस फिलहाल उदयपुर में है।