उदयपुर, 24 मार्च। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत अब लोगों को राशन की दुकान पर मिलने वाला गेहूंू जन आधार कार्ड से ही मिलेगा। अब तक राशन का वितरण आधार से होता आया है। अप्रैल से राशन उपभोक्ताओं को रसद सामग्री लेने के लिए अब जन आधार कार्ड में नामांकन करवाना जरूरी रहेगा।
आर्थिक व सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक पुनीत शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य सरकार की ओर से जनआधार कार्ड से राशन दिए जाने की घोषणा होने के बाद अब जनआधार कार्ड ही राशन कार्ड होगा। भविष्य में जनआधार कार्ड में अंकित सदस्यों के आधार पर ही राशन सामग्री का वितरण होगा। ऐसे एनएफएसए राशन कार्डधारी परिवारों का जन आधार में नामांकन नहीं हो पाया है, उनका जन आधार नामांकन करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
एसडीएम ने ली बैठक
राज्य सरकार महत्वपूर्ण फ्लेगशिप योजनाओं में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के लिए पंचायत समिति सभागार गोगुन्दा में एसडीएम नीलम लखारा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। एसडीएम ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित परिवारों को पंचायत स्तर आयोजित शिविरों में पंजीकरण करवाने निर्देश दिये। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सायरा अनिल कुमार मीणा ने राशन डीलर, ग्राम विकास अधिकारियों को जनआधार नामांकन के संबंध में प्रशिक्षण दिया। साथ ही पाबन्द किया कि इस नामांकन से संबंधित सर्वें कार्य को समय पर पूर्ण किया जाए। बैठक में प्रवर्तन निरीक्षक निशा मुन्दड़ा, सांख्यिकी अधिकारी विक्रम मालवीय, संगणक पुष्कर पालीवाल आदि मौजूद थे।