उदयपुर 21जनवरी 2022 : उदयपुर के आदिवासी इलाके में पुलिस चौकी से महज 250 मीटर दूर एक महिला से दो बदमाशों ने खेत में गैंगरेप की वारदात की खबर आयी थी। दुखद बात ये है कि पीड़िता बिना साड़ी के सड़क पर दौड़ते हुए पुलिस चौकी तक आयी थी । पुलिस ने भी तुरंत कार्यवाही करते हुए पीड़िता के बताए गए वारदात स्थल पर पहुंची । वहां पीड़िता की साड़ी और एक आरोपी की घड़ी मिलने की पुष्टि हुई है।
वही घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट कर कहा-"उदयपुर जिले में आदिवासी महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की खबर पढ़कर मन बेहद दु:खी है,प्रदेश में हत्या बलात्कार, गैंगरेप के मामले रोजाना बढ़ते ही जा रहे है,प्रदेश के गृह मंत्री जी को अपराधों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए ।पुलिस उक्त मामले में जल्द आरोपियों को गिरफ्तार ,करके उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करें, नहीं तो हमें उदयपुर की सड़को पर उरतना पड़ेगा।"
क्या है मामला
गुरूवार की शाम महिला अपने ससुराल से अकेली पीहर की ओर कच्चे रास्ते पर पैदल जा रही थी, तभी एक बाइक पर 3 युवक आए। इसमें दो युवक महिला के पास उतर गए और तीसरा बाइक लेकर चला गया। इसके बाद युवकों ने पहले महिला से बात करने की कोशिश की लेकिन महिला ने बात नहीं की।इस पर आरोपी महिला को खींचते हुए खेत में ले गए और वहां दोनों युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
वारदात के बाद महिला बदहवास हालत में भागती हुई बिना साड़ी पहने ही पुलिस चौकी तक जैसे तैसे पहुंची। लेकिन तब तक दोनों आरोपी से फरार हो चुके थे। मौके पर एक युवक की घड़ी और पीड़िता की साड़ी पड़ी मिली। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उदयपुर में पीड़िता का मेडिकल भी करवाया।
उदयपुर पुलिस SP मनोज कुमार चौधरी के अनुसार पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और रिपोर्ट दर्ज होने के तुरंत बाद दो टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश लगातार कर रहे हैं। ASP और DSP समेत कई अधिकारी जांच में जुट गए है।