उदयपुर की वल्लभनगर सीट विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण रही है। इसी को लेकर जनता सेना तैयारियों में लग गई है।
भींडर के राजमहल में मंगलवार को जनता सेना की बैठक में पार्टी प्रमुख और पूर्व विधायक रणधीरसिंह भींडर ने कहा कि वे 30 अक्टूबर तक भाजपा द्वारा पहल का इंतजार करेंगे। यदि उन्हें भाजपा पार्टी में शामिल कर प्रत्याशी बनाती है तो ठीक, नहीं तो वे जनता सेना से 4 नवंबर को अपना चुनाव नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके साथ ही उदयपुर शहर और ग्रामीण सीट के अलावा बीकानेर,सलूंबर, डूंगरपुर, चौरासी, गोगुंदा, बेगूं (चित्तौड़गढ़), बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़ व कपासन से भी उम्मीदवार खड़ा कर नामांकन भरेंगे।