उदयपुर, 28 फरवरी। शहर के प्रसिद्ध शिव धाम महाकालेश्वर मंदिर परिसर में शिवरात्रि की तैयारियों के तहत गुजरात का एक युवा कलाकार मंदिर परिसर में भगवान शंकर की आकर्षक रंगोली तैयार कर रहा है । जूनागढ़ से आए हुए 18 वर्षीय चित्रकार रोहन ठाकर द्वारा तैयार की जा रही मनोहारी रंगोली का एक दृश्य।