उदयपुर, 14 नवम्बर 2022 : राजस्थान पुलिस ने शनिवार को उदयपुर के केवड़ा की नाल के आगे ओढा ब्रिज में रेलवे पटरी पर हुए धमाके को एक आतंकी घटना बताया है। पुलिस ने मामले में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत FIR दर्ज की है जिसका इस्तेमाल आंतकी घटनाओं के मामलों में किया जाता है। प्रारम्भिक जांच में भी सामने आया है कि यह एक आतंकी कार्य था और इसका मकसद लोगों के अंदर दहशत और आतंक फैलाना था।
राजस्थान पुलिस की FIR के अनुसार, शनिवार शाम 7:00-7:30 बजे के बीच ओडा गांव के निवासियों ने धमाके की आवाज सुनी और जब वो घटनास्थल पर पहुंचे तो क्षतिग्रस्त रेलवे पटरी, विस्फोटकों और प्लास्टिक के कचरे को देखकर हैरान रह गए।FIR में कहा गया है कि पटरी पर विस्फोटक लगाए गए थे और इसका मकसद आम लोगों में आतंक फैलाकर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाना था।
पुलिस ने मामले में UAPA की धारा 16 (आतंकी कृत्य की सजा) और धारा 18 (आतंकी कृत्य करना) के तहत FIR दर्ज की है। इसके अलावा मामले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और जनता और संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराएं भी लगाई गई हैं। भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 150, 151 और 285 का भी इस्तेमाल किया गया है।
क्या केंद्रीय एजेंसीज की जाँच का एंगल
वही केंद्रीय एजेंसीज विस्फोट की साजिश को लेकर कई एंगल्स पर जांच कर रही है। सबसे पहला एंगल गुजरात चुनाव को जोड़कर देखा जा रहा है । तो वही दूसरे एंगल में G-20 शेरपा बैठक को लेकर भारत को बदनाम करने की साजिश के तौर पर भी देखा जा रहा है । इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसीज इस विस्फोट के पीछे पीएफआई को जोड़कर भी जांच की ओर देख रही है। केंद्रीय एजेंसी रेडिकलाइज्ड ट्राइबल लोकल मॉड्यूल की कार्यप्रणाली पर भी ध्यान दे रही हैं। ट्रैक को उड़ाने के पीछे बड़े ट्रेन हादसे को अंजाम देने की साजिश का अंदेशा जताया जा रहा है। इस पूरे मामले में आतंकी कनेक्शन भी हो सकता है, जिसकी पुष्टि की लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भी जांच में लगा दिया है। एनआईए के अलावा मामले की जांच में आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीमें में जुटी हैं। के साथ ही आज उड़ा ब्रिज पर केंद्रीय एजेंसी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड एनएसजी की टीम पहुंचकर विस्तृत जांच कर रही है।
क्या है मामला
शनिवार शाम को उदयपुर-अहमदाबाद रेल पटरी पर उदयपुर के केवड़ा की नाल के आगे ओडा पुल के पास धमाका हुआ था। उदयपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पुल की है। स्थानीय लोगों ने शनिवार रात के आसपास धमाके की आवाज सुनी। इसके बाद अगले दिन सुबह कुछ लोग पटरी पर पहुंचे तो वहां के हालात देखकर चौंक गए। वहां रेलवे लाइन पर बारूद पड़ा हुआ था। इसके साथ ही लोहे की पटरियां कई जगह से टूटी हुई थीं। पुल पर लाइन से नट-बोल्ट भी गायब मिले। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।