राजस्थान सरकार की कैबिनेट में विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाबूलाल खराड़ी एक मात्र ऐसे मंत्री है जिनकी 2 पत्नियां हैं। उन्होंने आदिवासी परंपरा से 2 शादियां की हैं। खराड़ी विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर लार्भाथियों से संवाद कर रहे थे। इस कार्यक्रम में मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित स्थानीय विधायक और भाजपा नेता भी शामिल थे। इसी बीच खराड़ी ने ऐसी बात कह दी ,जिससे हँसी के ठहाके लगने लग गए।
आप बच्चे पैदा करो, घर प्रधानमंत्री देंगे-खराड़ी
बाबूलाल खराड़ी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आप खूब बच्चे पैदा करो, प्रधानमंत्री जी उनके लिए छत बनाएंगे।" मंच से जैसे ही खराड़ी ने यह बात कही वहां मौजूद लोग जमकर तालियां बजाने लग गए।
इस कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर शहर से 13 किलोमीटर दूर नाई गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया था। जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित प्रेदश के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी और बीजेपी विधायक फूल सिंह मीणा भी मौजूद थे। बाबूलाल खराड़ी उदयपुर जिले के झाडोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।