राजस्थान आदिवासी महासभा उदयपुर द्वारा आज दिनांक 16 अप्रैल 2023 को लोपड़ा (मावली ) में बलात्कार पश्चात आदिवासी बालिका की नृशंस हत्याकांड के पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए आदिवासी बालिका को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
राजस्थान आदिवासी महासभा के अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा द्वारा कार्यकरणी बैठक में महासभा के सदस्य एवं पदाधिकारियों से परिवार हेतु सहयोग की अपील की थी। महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा कुल 25000 ₹ की सहयोग राशि एकत्रित कर लोपड़ा सरपंच लोगर लाल भील की मौजूदगी में बालिका की माता को महासभा की ओर से चेक प्रदान किया ।
राजस्थान आदिवासी महासभा की ओर से महासचिव सी.एल. परमार, कोषाध्यक्ष नारायण लाल डामोर, उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र परमार, सचिव डॉ दिनेश खराड़ी, संगठन मंत्री चंपालाल खराड़ी, महासभा के सदस्य दिनेश परमार, रूपलाल अहारी एवं कार्यकारिणी सदस्य बनवारी लाल बुम्बरिया, संदीप डामोर, राजेश मीणा मौजूद रहे।
महासभा द्वारा सरकार व प्रशासन के समक्ष रखी मांग
?? आदिवासी बालिका के बलात्कार पश्चात नृशंस हत्याकांड मामले में पुलिस त्वरित चालान पेश करें।
??मामले को रियरेस्ट ऑफ रियर मानते हुए फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई की जाए एवं दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।
??परिवार के एक सदस्य को स्थाई सरकारी नौकरी एवं मुआवजा दिया जावे
??लोपड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जिसमे बालिका अध्ययनरत थी उक्त विद्यालय का नामकरण बालिका के नाम पर किया जावे।
??लोपड़ा अथवा मावली में आदिवासी परिवारों की बालिकाओं के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा एक छात्रावास स्वीकृत किया जाए।
?? ग्राम पंचायत लोपड़ा में आदिवासी बालक- बालिकाओं का विद्यालय ड्राप आउट दर कम करने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा ठोस रणनीति बनाकर कार्य किया जावे।