उदयपुर, 06 अगस्त 2022 : उदयपुर में अवैध हुक्का बार समेत कई अन्य नशों के अड्डो के संचालन की खबरें आती रहती है। एक कार्यवाही के कुछ दिनों बाद फिर से चोरी चुपके ऐसे हुक्का बार फिर से संचालित होने लगते है। ऐसे मामलें में कार्यवाही करते हुए उदयपुर पुलिस ने शुक्रवार रात को अवैध हुक्का बार सहित शराबखोरी के अड्डों पर ताबड़ तोड़ कार्यवाही कर अवैध शराब और हुक्का बार में काम आने वाली सामग्री को जब्त किया है।
कार्यवाही में ग्रीक फार्म्स, कैफ़े ब्रह्मा, अटारी बाइकर्स, एवरिस्ट, शाही बाग और वेगास69 आदि जगह कार्यवाही करते हुए संचालकों समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।