पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक ने किया पिछोला रिंग रोड़ का निरीक्षण,रानी रोड़ की तरह विकसित हो पिछोला रिंग रोड़ - कटारिया
उदयपुर। पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन के साथ हरिदासजी की मंगरी में बन रही कनेक्टिविटी रोड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान कटारिया ने पिछोला रिंग रोड़ का भी निरीक्षण किया। मौके पर कटारिया ने यूडीए के अधिकारियों से कहा कि पिछोला रिंग रोड़ भी रानी रोड़ की तरह हो ताकी पर्यटक यहां पर भी घूमने आ सकें। इस मौके पर यूडीए के अधिकारियों ने कटारिया को रिंग रोड़ बनाने में आ रही समस्याओं को बताया।
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया शनिवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन के साथ सुभाष चौराहा होते हुए हरिदासजी की मंगरी से होकर होटल ट्राईडेंट के पास बन रही कनेक्टिवीटी रोड़ का निरीक्षण करने के लिए पहुँचे। होटल ट्राइडेंट के पास में यूडीए ने 150 फीट लंबी और 40 फीट चौड़ी जमीन का अधिग्रहण कर यहां पर सडक़ बनाई जा रही है। यह सडक़ बनने के बाद मल्लातलाई की तरफ जाने वाले शहरवासियों और पर्यटकों को शहर के ट्रैफिक से नहीं होकर गुजरना होगा, वह दूधतलाई, जलबुर्ज, सीतामाता होते हुए मल्लातलाई तक पहुंच पाएंगे। वर्तमान में यहां पर सडक़ का काम हो रहा है। मौके पर पहुंचकर कटारिया ने पैदल चलकर यूडीए की ओर से बनाई जा रही सडक़ का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद यूडीए अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली। साथ ही कटारिया ने यूडीए के अधिकारियों को इस सडक़ को गुणवत्तापूर्वक बनाने के निर्देश दिए।
यहां से कटारिया का काफिला पिछोला रिंग रोड़ की ओर पहुँचा, जहां पर रास्ते में जहां-जहां पर सडक़ कच्ची थी वहां पर कटारिया ने अपना काफिला रूकवाया और रिंग रोड़ पर पैदल चलकर निरीक्षण किया। साथ ही कटारिया ने यूडीए के अधिकारियों से रिंग रोड़ बनाने में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि कुछ जमीन निजी खातेदारी में है, जिससे रिंग रोड़ बनाने में परेशानियां आ रही है। इस पर कटारिया ने शहर विधायक ताराचंद को इस मामले में मंत्रालय स्तर पर कार्यवाही करने के लिए कहा। इसके साथ ही कटारिया ने अधिकारियों से पिछोला झील के लबालब होने पर झील की सीमा के बारे में जानकारी ली और निर्देशित किया कि झील की सीमा पर ही रिंगरोड़ को बनाया जाए। इस दौरान यूडीए से अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा, अधिशाषी अभियंता निर्मल सुथार, सहायक अभियंता राहुल चंदेरिया के साथ-साथ भाजपा नेता बलवीर सिंह दिग्पाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह दिग्पाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश वैष्णव, पूर्व पार्षद महेन्द्र भगोरा, मुकेश शर्मा, धीरज ओड़ लोकेश कोठारी, भाजपा नेता कमलेश जावरिया, लक्ष्मण गमेती, रोशन तेली मौजूद थे।
रानी रोड़ की तर्ज पर विकसित हो पिछोला रिंग रोड़
इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने यूडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया पिछोला रिंग रोड़ भी रानी रोड़ की तरह बने, जहां पर पर्यटक आ सकें और सुकून महसूस कर सकें। इसके लिए कटारिया ने अधिकारियों से कहा कि जहां पर जगह हो वहां पर पार्क डवलप किया जाए और अच्छा रंगरोगन कर जगह-जगह पर कुर्सियां लगा दी जाए ताकी लोग बैठ सकें।