उदयपुर। नगर निगम द्वारा घरों में गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहण करने को लेकर शुक्रवार से 7 दिवसीय जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई जो लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही।
निगम आयुक्त राम प्रकाश ने लोगों को इस अभियान के उद्देश के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि हमें उदयपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्तर पर पहुंचाना है जिसकी तैयारी नगर निगम द्वारा शुरू कर 7 दिवसीय जन जागरण अभियान चलाया है। आप सभी निगम का सहयोग करे घरों में गीला और सुखा कचरा अलग अलग इकट्ठा कर कचरा संग्रहण वाहनों में ही निस्तारण करें।
पहले स्वयं को फिर पड़ोसी को करे जाग्रत - आयुक्त
शनिवार को निगम आयुक्त राम प्रकाश ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि पहले आप स्वयं इस अभियान से प्रेरित होकर निगम का सहयोग करें इसके पश्चात आप अपने पड़ोसी को गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग इकट्ठा कर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में ही डालने हेतु प्रेरित करें। यदि हम सभी ने अपनी जिम्मेदारी समझ ली तो उदयपुर सफाई व्यवस्था में जल्द ही उच्च स्तर पर पहुंच जाएगा। शहर वासियों के सहयोग बिना यह अभियान सफल नहीं हो सकता।
निगम स्वास्थ शाखा टीम ने किया जन जागरण
जन जागरण अभियान के पहले दिन की तर्ज पर दूसरे दिन भी स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली, सुभाष चंद्र शर्मा सभी 10 सेक्टर ऑफिसर, जमादार एवं शहर में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों ने अपने-अपने स्तर पर शहर वासियों से समझाइश करते हुए निगम के इस अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कचरा संग्रहण वाहनों में घर से कचरा लेकर आने वाले सदस्यों को गीला और सुखा कचरा अलग-अलग इक्ट्ठा कर लाने की अपील की है।