उदयपुर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में NRI गुजराती चिकित्सक की मौत के पीछे कॉलगर्ल को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार मृतक ने जिस कॉलगर्ल का फोटो देखकर पैसा दिया था, एस्कार्ट सर्विस संचालक उसके बजाय किसी अन्य महिला को लेकर आया था। इसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ और एस्कार्ट सर्विस संचालक युवक कार लेकर भागने लगा और चिकित्सक कार के दरवाजे से लटक गया और चलती कार पर लटका रहा। इस कारण पहले चिकित्सक एक अन्य कार से और फिर खंभे से टकराया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार संजय कुमार (52) पुत्र नरोत्तम भाई पटेल निवासी अमेरिका हाल मेहसाणा अपने साथी प्रग्रेश पटेल, जयेश भाई पटेल के साथ उदयपुर घूमने आया था। 9 दिसम्बर को घूमने के बाद वे सेक्टर 14 में स्थित डाउन टाउन होटल में रुके थे। रात को संजय कुमार होटल से बाहर निकला और फोन पर किसी से
बात कर रहा था। बाद में होटल के गार्ड ने संजय के मित्रों को नींद से जगाकर बताया कि संजय होटल के बाहर एक कार के सामने खड़ा होकर बात रहा था। बाद में दोनों में विवाद हुआ तो चालक कार लेकर भागने लगा तो संजय कार के दरवाजे से लटक गया। चालक तेजी से कार चलाकर ले गया, जिससे दरवाजे पर लटक रहा संजय आगे खड़ी एक अन्य कार से टकराया और बाद में खंभे से टकरा गया, जिसे चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतक के दोस्त प्रग्रेश पटेल ने थाने में रिपोर्ट दी ।पुलिस जांच में सामने आया कि संजय कुमार ने मोबाइल से ऑनलाइन एस्कार्ट सर्विस को सर्च कर बात की। पुलिस ने थानाधिकारी राव अजय सिंह, एसआई धर्मेन्द्र सिंह बाघेला, एएसआई देवेन्द्र पुरी, हैड कांस्टेबल भगवती लाल, कांस्टेबल दिनेश सिंह, भगवती लाल, जितेन्द्र सिंह, साइबर सेल से लोकेश रायकवाल की टीम गठित कर आरोपी हितेश उर्फ राहुल पुत्र राजेश उदासी निवासी श्रीराम अपार्टमेन्ट के पीछे थाना सविना व दिवेश उर्फ लंगडा पुत्र निर्मल साहू निवासी सीमेंट गली काली बावडी हाल बडबडेश्वर मन्दिर के पास को गिरफ्तार किया । हितेश उदासी के विरुद्ध पूर्व में धोखाधड़ी व मारपीट के कुल 2 व दिवेश के विरुद्ध पूर्व में हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है।