शुक्रवार को सुखाड़िया सर्किल के पास कांग्रेस के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौक़े पर जिला कांग्रेस कमेटी के साथ ही अलग-अलग विभाग के सदस्य व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। पूजा पाठ से विधिवत कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उदयपुर सिटी के कांग्रेस उम्मीदवार प्रो गौरव वल्लभ ने कहा कि शुक्रवार को कांग्रेस ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन नहीं बल्कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने व उदयपुर के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित अपने कार्यालय का निर्माण किया है। साथ ही कहा कि क्षेत्र के गरीब व किसी भी समस्या से परेशान लोगों के लिए 24 घंटे उनके घर व कार्यालय के द्वार खुले रहेंगे। हमेशा लोगों के सुख-दुःख में साथ देने का भरोसा दिलाया
इस दौरान उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के टिकट पर वे नहीं बल्कि उदयपुर की महान जनता चुनाव लड़ रही है। कहा कि पिछले 20 वर्षों में उदयपुर का जितना विकास होना चाहिए था, उसका 20 % भी नहीं हो पाया है। इस दौरान उन्होंने चुनाव में सभी से आशीर्वाद व भारी समर्थन की आशीष माँगा।
इस दौरान जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ओबीसी प्रकोष्ठ, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआइ समेत कांग्रेस की सभी विंग के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान खास तौर पर अध्यक्ष फ़तह सिंह राठौर, पूर्व विधायक त्रिलोक जी पूर्बिया, पूर्व ज़िलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला महामंत्री अरुण टांक, वरीय कांग्रेस नेता दिनेश श्रीमाली, देहात ज़िला अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, ब्लाक महासचिव धर्मेन्द्र रजौरा समेत अन्य सभी 11 मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष व कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
शनिवार को प्रो गौरव वल्लभ करेंगे नामांकन
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पार्टी प्रत्याशी प्रो. गौरव वल्लभ शनिवार को नामांकन करेंगे। सबसे पहले वे फ़तह स्कूल बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद सूरज पोल होते हुए सभी दोपहर 12 बजे दिल्ली गेट शांति आनंदी पहुँचेंगे। यहाँ एक सभा को संबोधित की जाएगी, जिसमें पार्टी के कई वरीय नेता शामिल हो होंगे। सभा के बाद ढोल-नगाड़े के हज़ारों लोग पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पहुँचेंगे, जहां प्रो. गौरव वल्लभ अपना नामांकन दाखिल करेंगे।