उदयपुर के देबारी स्थित हाइवे पर सोमवार सुबह चलती हुई निजी बस का अचानक टायर फटने से बस सड़क किनारे की रेलिंग को तोड़ती हुई पलट गई। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय युवाओं की मदद से तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना के बाद एक घंटे तक सड़क पर ट्रेफिक जाम हो गया।
सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को साइड में खड़ा करवाया। हादसा सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे देबारी स्थित कडवांदिया भेरूजी मंदिर के पास हुआ। लसाड़िया से उदयपुर आ रही इस बस में ओवरलोड यात्री थे।
ओवरलोड यात्रियों का भार टायर पर पड़ने से अचानक फट गया। टायर फटते ही बस अनियंत्रित होती हुई सड़क किनारे रेलिंग से टकराकर पलट गई। जिससे करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से MB हॉस्पिटल और पास ही निजी GBH अमेरिकन हॉस्पिटल में पहुंचाया गया।