उदयपुर, 26 नवम्बर 2022 :राजस्थान के उदयपुर शहर के प्रमुख मंदिर जगदीश चौक के पुजारी को अंतर्राष्ट्रीय नंबर से जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। उदयपुर की घंटाघर पुलिस थाने में दर्ज मामले के अनुसार जगदीश मंदिर के पुजारी परिवार के सदस्य साहिल पुत्र अशोक कुमार पुजारी को अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन पर जान से मारने की धमकियां मिली है ।
सूत्रों के अनुसार इनमें से दो नंबर दुबई के और दो नंबर पश्चिम बंगाल के हो सकते हैं। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार जगदीश चौक,गणगौर घाट निवासी साहिल ने बताया कि 9 नवंबर की रात 12:00 बजे के आसपास उसके मोबाइल नंबर पर चार अनजान नंबर से कॉल आए और कॉल करने वालों ने कहा कि-" तू मुझे अच्छा नहीं लगता है। इसलिए तुझे मौत के घाट उतार दूंगा।"
इस पर जब साहिल ने प्रश्न किया कि वह उसे क्यों नहीं अच्छा लगता तो धमकी बाज ने गाली देते हुए कहा कि-" अच्छा नहीं लगता, मतलब अच्छा नहीं लगता है। ज्यादा मत बोल, मैं हिरणमगरी आता रहता हूं।"
मामले की जांच के लिए उदयपुर की घंटाघर पुलिस जुट गई है । आपको बताते चलें कि उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद उस क्षेत्र के कई व्यापारियों को कुछ इस तरीके की धमकी फोन कॉल के माध्यम से दी गई थी।