उदयपुर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हिमांशु चौधरी को सट्टे खिलवाते पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चौधरी राजस्थान के झुंझनु शहर में अपने 6 साथियों के साथ मिलकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। हिमांशु के साथ उदयपुर और भीलवाड़ा के 6 अन्य युवक मौजूद थे, जिनके साथ यह गौरखधंधा चलाया जा रहा था। झुंझनु की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को झुंझनु शहर के रीको रोड पर पावर हाउस में दबिश देकर सभी आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने जब कार्रवाई की तब लखनऊ वर्सेज बैंगलोर का लाइव आईपीएल मैच चल रहा था।
सभी आरोपी सट्टे पर खाईवाली कर रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 30 से ज्यादा मोबाइल आधा दर्जन लेपटॉप, केलकुलेटर, एलईडी और 30 स्पीकर जब्त किए। मौके से पुलिस ने कई नोटपैड भी जब्त की, जिनमे आरोपियों ने सट्टे का हिसाब लिखा हुआ था। झुंझनु एसपी मृदुल कछावा ने बताया कि
सभी 7 युवक एक साथ बैठकर लाइव मैच पर सट्टे का गौरखधंधा कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में उदयपुर के सेक्टर 6 निवासी मुकेश सिंधी, नवकार काम्प्लेक्स सेक्टर 4 निवासी अरविन्द सिंह राठौड़, चित्रकूट नगर निवासी राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। इनके अलावा भीलवाड़ा के बापू नगर के रहने वाले पंकज सिंधी, अशोक सिंधी और प्रमोद सिंधी को गिरफ्तार किया गया। ये सभी झुंझनु के एक घर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से सट्टा खेलवा रहे थे। बता दे कि वर्तमान में हिमांशु चौधरी उदयपुर में यूथ कांग्रेस का जिलाध्यक्ष है। चौधरी सुखाड़िया विश्विद्यालय का छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुका है।