राजस्थान सरकार की दयनीय स्थिति, देवराज के परिवार को महज 21 लाख ही दिए : उदयपुर कांग्रेस
कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला कलक्टर मीणा ने राज्य सरकार की ओर से देवराज के परिवार को आर्थिक मदद पर सवाल उठाते हुए कहा कि, क्या सरकार की इतनी दयनीय स्थिति है कि वह पचास लाख रुपए की सहायता भी नहीं दे सकी। राज्य सरकार महज 21 लाख रुपए दे रही है, जबकि बाकी राशि संस्थाओं के सहयोग से दी जा जाएगी। आठ लाख रुपए अदालत के निर्णय के बाद मिलेंगे।
इसके विपरीत कांग्रेस सरकार ने कन्हैयालाल के परिजनों को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता और उसके दोनों बेटों को स्थायी नौकरी दी थी। देवराज के परिजनों को संविदा नौकरी औपचारिकता मात्र है जबकि वह अनुसूचित जाति का है। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया देवराज के परिजनों को स्थायी नौकरी दिलाने में मदद करनी चाहिए