उदयपुर नगर निगम भूमि पर पार्क बस - कार को किया जब्त, नहीं मिली न्यायालय से राहत, अब निगम करेगा नीलामी
उदयपुर। नगर निगम अब सार्वजनिक स्थान या सड़क आदि पर खड़े पुराने वाहनों को अनुपयोगी और स्थाई अतिक्रमण मानते हुए जब्त करने की कार्रवाई करेगा, साथ ही लवकुश स्टेडियम के बारह खड़े जब्त वाहनों को नीलाम भी किया जायेगा।
नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश में बताया कि कुछ समय पूर्व नगर निगम की भूमि लव कुश स्टेडियम के पास दो कार एवं एक मिनी बस द्वारा कबाड स्थिति में लम्बे समय से पार्किंग कर स्थाई अतिक्रमण किया गया था। वाहन मालिको से अपने वाहन निगम भूमि से तुरंत ही हटाने के निर्देश दिए। निर्देश के बावजुद वाहन मालिको ने अपने वाहन नहीं हटाये, जिस पर निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी द्वारा 14 अक्टूबर को निगम भूमि पर खड़े वाहन को नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 245 के तहत जब्त किया गया। वाहन जब्ती के पश्चात निगम द्वारा कार व मिनी बस वाहन मालिको को धारा 245 नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत नोटिस जारी कर प्रति वाहन 30,000/- रूपये कम्पाउण्ड राशि जमा करा वाहन रिलीज कराने का नोटिस जारी किया गया। दोनों वाहन मालिकों द्वारा नोटिस की पालना में न ही कम्पाउण्ड राशि जमा कराई ओर न ही संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत किया। जिस पर धारा 245 (9) नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश द्वारा वाहनों का अधिहरण आदेश जारी कर निलामी कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त के आदेश के विरूद्व वाहन मालिकों द्वारा अपर जिला न्यायाधीश न्यायालय क्रम संख्या 02 उदयपुर में अपील दायर की गई। न्यायालय द्वारा 13 दिसम्बर को वाहन मालिक द्वारा पेश अपील को खारिज करते हुए नगर निगम की कार्यवाही के समर्थन में फैसला दिया। अब पुनः निगम द्वारा दो कार एवं एक मिनी बस की निलामी कार्यवाही शुरू की जावेगी। निगम की तरफ से अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह राठौड द्वारा पैरवी की गई।
अब शुरू करेगा निगम कार्यवाही
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि नगर निगम द्वारा अब सार्वजनिक स्थान एवं मार्गों पर कई समय से खड़े वाहनों को स्थाई अतिक्रमण मानते हुए जब्त करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। आयुक्त ने बताया कि संज्ञान में आया है कि शहर में चार पहिया वाहन कई समय तक अनुपयोगी हालत में सड़कों पर खड़े रहते हैं एवं उनके ऊपर धूल, मिट्टी जमी हुई रहती है इसके द्वारा शहर में स्थाई अतिक्रमण हो रहा है। इन वाहनों के कारण मार्गों की सफाई व्यवस्थित नहीं हो सकने के साथ-साथ शहर की सुंदरता को भी बिगड़ती है, इसलिए अब से नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई आरंभ की जाएगी और जुर्माना नहीं भरने पर वाहनों के नीलामी की कार्यवाही भी शुरू की जाएगी इस कार्य हेतु निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
शहरवासी करे सहयोग
आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि अनुपयोगी हालत में स्थाई अतिक्रमण किए हुए वाहनों को जब्त कर नीलाम कर जुर्माना राशि वसूली जाएगी जिससे भविष्य में कोई भी इस तरह से निगम की संपत्ति में वाहन मालिक अपने वाहनों को नहीं खड़ा करेगा। नगर निगम आयुक्त ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी अपने वाहन नगर निगम पार्किंग में पार्क करें एवं शहर की सुंदरता को बनाए रखने में सहयोग करें। यदि आपके वाहनों से शहर की सफाई व्यवस्था में समस्या होगी अथवा वाहनों पर धूल मिट्टी जमी रहने के कारण शहर की सुंदरता बिगड़ेगि तो ऐसे वाहनों को स्थाई अतिक्रमण मानते हुए जब्त किया जाएगा एवं नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। शहरवासी अपने वाहन वैद्य पार्किंग में खड़ा कर निगम की इस मुहिम में सहयोग करें।