उदयपुर शहर से चोंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के सेक्टर 4 इलाके में एक हॉस्टल में अचानक से पैंथर घुस गया । पैंथर के घुसते ही हॉस्टल में आपाधापी मच गई । इसी बीच हल्ला मचाने से हुई आवाजों के कारण पैंथर ने एक लड़की पर हमला भी कर दिया।
हमले में लड़की बाल-बाल बच गई और अन्य लड़कियों ने अपने आप को कमरों में बंद करके जान बचाई है। हॉस्टल संचालक ने पुलिस को सूचना दी है और सीसीटीवी कैमरे में पैंथर की मूवमेंट कैद भी हुई है।