उदयपुर, 28 नवम्बर 2022 : उदयपुर में अंधाधुंध बढ़ते शहरीकरण और जंगलों-पहाड़ों को काटने के परिणाम अब सामने आने लगे हैं। जंगली जीवो को शिकार के लिए अब शहरी इलाकों का रुख करना पड़ रहा है। इसी क्रम में आज उदयपुर के कालारोही गांव के एकलिंग विहार इलाक़े में सुबह 4:30 बजे पालतू गाय को मारे जाने की खबर आई है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार आज सोमवार के लगभग सुबह 4:30 बजे के आसपास कुछ लोगों ने गायों के रंभा ने की आवाज सुनी। आवाज सुनकर जैसे ही कुछ लोग घर के बाहर आए तो देखा कि एक पैंथर गाय को पकड़ कर संघर्ष कर रहा है । लोगों की भीड़ देखकर पैंथर वहां से भाग गया लेकिन अत्यधिक घायल होने की वजह से गाय की मृत्यु मौके पर ही हो गई।
स्थानीय निवासियों ने कहना है कि मौके पर 25 के आसपास आबादी घर है, ऐसे में वन विभाग के अनुरोध है कि पैंथर को पकड़ने के लिए वहां पर पिंजरा लगाया जाए।
इससे पहले भी दूध तलाई,जलबुर्ज के आसपास पैंथर का मूवमेंट देखा गया है।