उदयपुर के सेक्टर 7 में अल सुबह पैंथर ने किया एक व्यक्ति पर हमला,डर के माहौल में मोहल्लावासी !
उदयपुर में आज सुबह सवेरे एक व्यक्ति पर सेक्टर 7 में पैंथर ने हमला कर दिया ।पैंथर के हमले के कारण व्यक्ति को कुछ छोटे आई है, हालांकि व्यक्ति सुरक्षित बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति कल सुबह घूमने जा रहा था इसी दौरान झाड़ियां में छिपे बैठे पहना अपने अचानक से व्यक्ति पर हमला कर दिया हालांकि व्यक्ति बच गया है और उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इससे पहले भी मोहल्ले वासी इलाके में पैंथर होने की बातें कहते आए हैं।
आपको बताते चले कि बीते दिनों में उदयपुर में कई इलाकों से पैंथर के मूवमेंट की खबरें आई है । अभी पिछले दिनों ही उदयपुर के सेक्टर 14 से एक पैंथर को पकड़कर ले जाया गया है
इससे पहले सेक्टर 4 समेत अन्य कई इलाकों में पैंथर के देखने की खबरें आई है। माना जा रहा है कि जंगलों में आग और भोजन की कमी से पैंथर उदयपुर शहर की ओर रुख कर रहे हैं।