उदयपुर में पुलिस उपअधीक्षक नगर पूर्व वृत कार्यालय की ओर से की गई कार्यवाही में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि उसने लड़कियों के वीडियो स्पाई कैमरों की मदद से रिकॉर्ड किए हैं। युवक ने अपना फ्लैट लड़कियों को किराए पर दिया था और उसमें स्पाई कैमरे लगा रखे थे। लड़कियों की गैर मौजूदगी में फ्लैट के बाथरूम, बैडरूम में इलेक्ट्रोनिक उपकरणों में स्पाई कैमरे लगा दिए। आरोप है कि वह किराएदार लड़कियों की निजता के वीडियो इंटरनेट राउटर से मोबाइल में ऑनलाइन देखा करता था।
पुलिस ने बताया है कि आरोपी सीसीटीवी कैमरे और कम्प्यूटर का व्यवसायी है। उसका मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
उदयपुर के प्रतापनगर पुलिस थाने में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने रहने के लिए बोहरा गणेश जी मंदिर रोड पर बने पार्थ कॉम्पलेक्स में फ्लैट किराए पर लिया था। फ्लैट लड्डो का मौहल्ला थाना बस्सी चितौडगढ हाल वर्धमान कॉम्पलेक्स नाथद्वारा थाना के रहने वाले 36 साल के राज सोनी पुत्र कन्हैया लाल ने किराए पर दिया था।
पीड़िता के अनुसार फ्लैट लेने के कुछ दिनों बाद राज मरम्मत कराने का बोलकर आया था और पूरे घर हिडन (स्पाई) कैमरा लगा कर चला गया था। पीड़िता ने बताया कि उसे इसके बारे में कुछ भी भनक नहीं लगी। एक दिन उसकी नजर फ्लैट में लगे स्पाई कैमरे पर गई तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत ही इसकी जानकारी अपने परिवार को दी।
इस मामले में पुलिस ने राजेंद्र सोनी के खिलाफ आईपीसी धारा 354-ग एवं 509, आईटी एक्ट की धारा 66 ई, 67 और 67ए के अलावा एससीएसटी एक्ट की धारा 3(1)(डब्ल्यू)(2), 3(2)(वीए) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को विशिष्ट न्यायाधीश एससी-एसटी अत्याचार निवारण न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के रिमाण्ड पर भेजा गया।