उदयपुर, 13 सितम्बर। उदयपुर जिले की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील जयसमंद से उदयपुर तक एक और पाइप लाइन बिछाने की योजना का जयसमंद क्षेत्र के गांवों में विरोध शुरू हो गया है। अंदर ही अंदर ग्रामीणां ने बैठकें शुरू कर दी हैं और 15 तारीख को बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है। मामले में उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा ने भी किसानों की मांग को सही ठहराते हुए पूर्व में प्रस्तावित बांसवाड़ा के माही बांध से धरियावद होते हुए जयसमंद तक पानी लाने की योजना को पूरा करने की वकालत की है। गौरतलब है कि जयसमंद से उदयपुर तक एक पाइप लाइन पहले से आ रही है जिससे पानी उदयपुर की पेयजलापूर्ति में सहयोग मिल रहा है।
जयसमंद से उदयपुर तक नई पाइप लाइन के विरोध पर सांसद अर्जुन मीणा का कहना है कि जयसमंद सिंचाई और पीने के लिए वहां और उदयपुर तक की लाइफ लाइन है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कमाण्ड एरिया को पहले सिंचाई और पीने के लिए पानी मिलना चाहिए। पूर्व में वसुंधरा सरकार के समय बांसवाड़ा के माही बांध से व्यर्थ बहकर जाने वाले पानी को मोड़कर धरियावद होते हुए गुरुत्वीय आधार पर ही जयसमंद तक लाने की योजना बनी थी। इसका सर्वेक्षण भी हुआ था, लेकिन फाइल आगे बढ़ती उससे पहले सरकार बदल गई। इस योजना पर आज भी अमल करने की जरूरत है। इससे जयसमंद क्षेत्र के किसानों की चिंता भी दूर हो जाएगी और उदयपुर तक भी पानी आ सकेगा।