उदयपुर, 11 जुलाई। उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, उदयपुर की ओर से 15 जुलाई को कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सहायक निदेशक (रोजगार) पी.पी.शर्मा ने बताया कि शिविर में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एंव अत्याचार विरोधी मानवाधिकार नेशनल टाइगर फोर्स नई दिल्ली की ओर से उदयपुर जिले के कोटड़ा, गिर्वा, गोगुन्दा, झाड़ोल, बड़गांव, मावली, लसाडि़या, वल्लभनगर, सलूंबर, जयसमंद, कुराबड़ ब्लॉक के लिये ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की अनुबंध के आधार पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिये योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं आरएससीआईटी सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आशार्थी की आयु 25-45 वर्ष एवं महिला आशार्थी 25-50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा फील्ड ऑफिसर एवं सेल्स एग्जीक्यूटिव पद पर भी भर्ती की जाएगी।
इच्छुक आशार्थी समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 11 शिविर स्थल पर उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं। इसके लिए आशार्थी को आने-जाने के लिए यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।