उदयपुर, 8 फरवरी। प्रदेश में बालिकाओं में रक्ताल्पता (खून की कमी) को दूर करने के उद्देश्य से आयुर्वेद विभाग द्वारा पांडु रोग पायलट प्रोजेक्ट (एनीमिया कंट्रोल के लिए) के तहत राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में बुधवार 9 फरवरी को सुबह 11 बजे से आयुर्वेद चिकित्सकों नर्स, कम्पाउंडर एवं परिचारकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।
आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ महेश दत्त दाधीच ने बताया कि इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ रमेश बैरवा व सीएमएचओ डॉ.दिनेश खराडी व जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश आमेटा के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । कार्यकम समन्वयक डॉ शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस पांडु रोग पायलट प्रोजेक्ट के तहत उदयपुर के 10 चयनित विद्यालयों में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की 3550 बालिकाआंे में हिमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य सुविधओं का लाभ दिया जाएगा।