उदयपुर, 22 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयदशमी पर परंपरागत रूप से होने वाला पथ संचलन 24 अक्टूबर को होगा। इस वर्ष उदयपुर में तीन स्थानों से पथ संचलन निकलेगा। तीनों संचलन में द्विवेणी संगम का विशेष आकर्षण रहेगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उदयपुर महानगर संघचालक गोविन्द अग्रवाल ने बताया कि संचलन समाज में सज्जन शक्ति का मनोबल बढ़ाने और दुर्जन शक्ति का मानमर्दन करने के संदेश के लिए होता है। समाज में चैतन्य, आत्मविश्वास व विजय की आकांक्षा निर्माण कर उसकी सिद्धि व बलोपासना करने के लिए यह उत्सव प्रेरित करता है। संघ अब शताब्दी वर्ष की ओर है, संघ के कार्य में लगातार विस्तार हो रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष महानगर इकाई का संचलन एवं विजयदशमी उत्सव तीन स्थानों से होगा और तीनों संचलन में द्विवेणी संगम का विशेष आकर्षण रहेगा।
तीनों स्थानों पर स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण प्रातः 7.45 पर रहेगा। इसके बाद शस्त्र पूजन एवं उद्बोधन रहेगा। इसके उपरांत संचलन प्रारंभ होगा।
संचलन क्रमांक एक सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वार से निकलेगा। यहीं से संचलन दो हिस्सों में चलेंगे। एक संचलन का मार्ग बोहरा गणेशजी चौराहा, धूलकोट चौराहा, गंगू कुंड, सुथार वाड़ा, लोहार कोलोनी, विवेकानंद चौराहा रहेगा। दूसरे संचलन का मार्ग प्रताप चौराहा, कालका माता मंदिर रोड, नवदीप स्कूल, आकांक्षा काम्प्लेक्स, नवकार भवन, शिव मंदिर रहेगा। दोनों संचलन का संगम प्रातः 10.07 पर वीर सावरकर चौराहा 100 फीट पर होगा एवं इसके बाद संचलन नागदा रेस्टोरेंट, बेकनी पुलिया, बड़ी पीपली, छोटी पीपली होते हुए पुनः प्रारम्भ स्थल पर पहुंचकर समापन होगा।
संचलन क्रमांक दो विद्या निकेतन सेक्टर-4 से शुरू होगा। यहीं से संचलन दो हिस्सों में चलेंगे। एक संचलन का मार्ग कुम्भा नगर, वन्देमातरम पार्क, हिन्दूराज चौराहा, वानरेश्वर हनुमान जी, वान्कल माता चौराहा, संतोष नागर लिंक रोड, परशुराम चौराहा, चारभुजा मंदिर रहेगा। दूसरे संचलन का मार्ग बीएसएनएल ऑफिस, जैन मंदिर सेक्टर 4, शिव मंदिर सेक्टर-4, अग्रवाल लश्करी भवन, पंचशील मार्किट, सेटेलाइट चिकित्सालय होगा। दोनों संचलन का संगम प्रातः 10.17 पर सेक्टर-6 पुलिस थाना चौराहे पर होगा एवं इसके बाद संचलन पोस्ट ऑफिस, गुरुनानक महाविद्यालय होते हुए पुनः प्रारम्भ स्थल पर पहुचंकर सम्पन्न होगा।
संचलन क्रमांक तीन कचेली तेली समाज गार्डन, सेवा भारती चिकित्सालय, हरिदास जी की मगरी से शुरू होगा। यहां भी संचलन दो हिस्सों में चलेगा। एक संचलन का मार्ग कचेली तेली वाटिका, खेड़ा देवी एकलव्य कोलोनी, मोगिया माताजी, अमर नगर गली, मंशापूर्ण महादेव, 80 फीट राड़ाजी चौराहा, दूधिया गणेशजी मंदिर, गांधी नागर चौराहा, शनि महाराज मंदिर, चरक छात्रावास, एसबीआई बैंक अम्बामाता, मुरली मनोहर मंदिर, चामुंडा माता, राड़ा जी चौराहा रहेगा। दूसरे संचलन का मार्ग कचेली तेली वाटिका, ब्रह्मपोल, जाड़ा गणेशजी, चांदपोल, गड़िया देवरा, जगदीश मंदिर, घंटाघर, आयुर्वेदिक अस्पताल, हाथीपोल, चित्तौड़ों का टिम्बा, नई पुलिया, यादव कोलोनी, अम्बामाता चौक रहेगा। दोनों संचलन का संगम प्रातः 10.21 बजे अम्बामाता जी मंदिर चौक के पास होगा। इसके बाद संचलन नगर निगम पार्क रोड , अम्बामाता थाना, सुभाष चौराहा से पुनः प्रारम्भ स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न होगा।