श्री हनुमान जन्मोत्सव पर श्री मंशापूर्ण हनुमान जी,बदनोर की हवेली उदयपुर का भव्य छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन दिनांक 23 अप्रेल 2024 को, जानिए क्या है भव्य कार्यक्रम
श्री मंशापूर्ण मित्र मण्डल के तत्वाधान में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर श्री मंशापूर्ण हनुमान जी बदनोर की हवेली उदयपुर के 25 वें (रजत जयन्ती वर्ष) भव्य छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन दिनांक 23 अप्रेल 2024, मंगलवार चैत्र सुदी पुर्णिमा को
कार्यक्रम विवरण
- अखण्ड रामायण पाठ : 22 अप्रैल 2024 सोमवार प्रातः 7.15 बजे
- महारुद्रा अभिषेक : 23 अप्रैल 2024 मंगलवार प्रातः 6.00 बजे
- भव्य पाग महोत्सव एवं कलश यात्रा
23-4-2024, मंगलवार प्रातः 10.30 बजे हनुमान मंदिर से मिठाराम जी मंदिर होते हुए भट्टयानी चौहट्टा, जगदीश चौक घण्टाघर से हनुमान मंदिर तक
पंचामृत अभिषेक: 23 अप्रैल 2024 मंगलवार प्रातः 7.30 बजे
भव्य पाग महोत्सव एवं कलश यात्रा:23 अप्रेल 2024 मंगलवार प्रातः 10.30 बजे
भजन संध्या एवं महा परसादी : 23 अप्रैल 2024 मंगलवार सायं 6.30 बजे से
महाआरती : 23 अप्रैल 2024 मंगलवार सायं 7.30 बजे से