उदयपुर 05 जनवरी 2022: उदयपुर में आज 5 जनवरी 2022 तक कुल मिलाकर 06 ओमिक्रोन संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है। यहाँ चिंताजनक बात यह है कि अब तक मिले ओमिक्रोन संक्रमितों में अधिकांश की कोई ट्रेवल अथवा कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं पाई गई है।
इसका मतलब यह हुआ कि कहीं ना कहीं उदयपुर के गली मोहल्लों में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट का संक्रमण फैलता चला जा रहा है।
ओमिक्रोन संक्रमितो में एक 63 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति हैं जो की न्यू फ्लोरा कंपलेक्स भुवाणा के निवासी हैं और 24 दिसंबर 2021 के दिन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे । इनके सिम्टम्स हल्के होने के कारण इन्हें होम आइसोलेशन पर रखा गया था । साथ ही इन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया था। उन्होंने कोविड-19 की दोनों डोज ले रखी है और दोबारा 2 जनवरी 2022 और 4 जनवरी 2022 के दिन यह कोरोना वायरस नेगेटिव पाए गए थे ।साथ ही इनकी कोई ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री भी नहीं पाई गई थी ।
इसके साथ ही एक 70 वर्षीय महिला 25 दिसंबर 2021 के दिन कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी ,जो कि प्रभात नगर सेक्टर 5 की रहने वाली हैं। इनके भी लक्षण माइल्ड थे और होम आइसोलेशन पर इनका इलाज किया जा रहा था ।इन्होंने भी वैक्सिंग की दोनों डोज ले रखी थी । उक्त महिला 31 दिसंबर 2021 और 2 जनवरी 2022 के दिन डबल नेगेटिव पाई गई हैं ।इनकी भी कोई ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं पाई गई है।