उदयपुर 31 दिसंबर 2021 : उदयपुर में कोरोना के ओमिक्रॉन संक्रमित 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी है। बुजुर्ग का उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में इलाज चल रहा था।
उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी के अनुसार कोरोना होने के बाद न्यूमोनिया होने से और साथ में डायबिटीज हाइपरटेंशन और हाइपोथायरायडिज्म होने की वजह से मरीज की मृत्यु हो गई । मृतक 70 वर्षीय बुजुर्ग लक्ष्मी नारायण नगर सवीना का निवासी था और 15 दिसंबर के दिन इन्हें कोविड-19 के लक्षण दिखाई दिए थे । साथ ही बुखार के साथ में खांसी और कफ आदि की समस्या भी थी ,जिस पर अस्पताल में 15 दिसंबर के दिन भर्ती करवाया गया था। इसके साथ इनका सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भिजवा दिया गया था।इसके बाद 21 दिसंबर के दिन बुजुर्ग कोरोना नेगेटिव हो गए थे और जिनोम सीक्वेंसिंग का रिजल्ट 25 दिसंबर के दिन आया था, जिसमें बुजुर्ग को ओमिक्रोन वैरीअंट होने की पुष्टि हुई थी।
इसके बाद दोबारा 25 दिसंबर की जांच ये बुजुर्ग नेगेटिव पाए गए थे । स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव के चलते इन्हें हॉस्पिटल में रखा गया था और 31 दिसंबर की सुबह 3:30 पर इनकी मृत्यु हो गई। मृतक ने कोरोना की दोनों डोज ली थी।
कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से मृत्यु का ये उदयपुर एवम राजस्थान में पहला मामला बताया जा रहा है। वहीं चिंताजनक बात ये मृतक बुजुर्ग की कोई कांटेक्ट हिस्ट्री और ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं थी। इससे ये अंदेशा भी पुख़्ता होता जा रहा है कि कहीं उदयपुर में कम्युनिटी संक्रमण तो नहीं फैल रहा है।