23 दिसम्बर 2022 : रेल सेवा के जरिए डूंगरपुर अब मध्य प्रदेश व अहमदाबाद जुड़ जाएगा। 1 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश (एमपी) के रीवा से उदयपुर तक चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया डूंगरपुर अहमदाबाद तक चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से डूंगरपुर एमपी से जुड़ जाएगा और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार रीवा-उदयपुर-रीवा स्पेशल ट्रेन को अब उदयपुर से असारवा वाया डुंगरपुर चलाने का फैसला किया गया है।भीलवाड़ा सांसद सुभाषचंद्र बहेडिया, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने रीवा से उदयपुर तक चलनेवाली ट्रेन को असारवा तक बढ़ाने का प्रस्ताव रेलवे को दिया था।
क्या है ट्रैन का रूट
यह ट्रेन प्रत्येक रविवार रात 8:55 बजे रीवा से चलती है। दूसरे दिन की करीब 1 बजे ट्रेन डूंगरपुर पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 2:20 पर उदयपुर पहुंचेगी. वर्तमान में प्रत्येक रविवार रीवा स्टेशन से 20:55 (रात 8 बजकर 55 मिनट) पर चलती है। सतना 21:55 बजे, मेहर 22:28 बजे, कटनी मुड़वारा 23:30 बजे और अगले दिन दमोह 00:55 बजे, सागर 2 बजे, मालखेड़ी 3:03 बजे, मुंगावली 3:58 बजे अशोकनगर 4:33 बजे, गुना 5:50 बजे, रुठियाई 6:28 बजे, बारां 7:38 बजे, अंता 7:59 बजे, सोगरिया 8:50 बजे, बूंदी 9:38 बजे, मांडलगढ 10:38 बजे और 14:20 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचती है।
अब यही ट्रेन आगे बढ़कर डूंगरपुर, शामलाजी, हिम्मतनगर से असारवा (अहमदाबाद) स्टेशन तक चलेगी. इसी तरह वापसी में ये गाड़ी संख्या 02182 असारवा से चलकर डूंगरपुर और उदयपुर होते हुए रीवा (एमपी) तक जाएगी।