उदयपुर,08 दिसम्बर 2022 :उदयपुर शहर के बीचो-बीच गुमानिया वाला पुल के नजदीक टयूलिप होटल के करीब पैंथर की दस्तक सामने आई है । पैंथर का मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में दर्ज भी हुआ है। उदयपुर शहर के गुमानिया वाला पुल के पास टयूलिप होटल के नजदीक तेंदुआ देर रात समीप के केलवा हाउस में जाता दिखाई दिया है। इसको लेकर क्षेत्रवासियों में कौतूहल के साथ दहशत का माहौल है।
मौके पर दिन में वन विभाग और वन्य जीव उड़न दस्ते की टीम पहुंची। पैंथर की मूवमेंट को देखते हुए संबंधित विभाग ने केलवा हाउस में पिंजरा लगाया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है।