राजस्थान आदिवासी महासभा द्वारा किया गया नवनिर्मित कक्ष का उदघाटन
राजस्थान आदिवासी महासभा उदयपुर के सेक्टर 14 में स्थित महासभा भवन परिसर में कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग से एक कक्ष का निर्माण किया गया । नवनिर्मित कक्ष का उदघाटन सभा के संरक्षक श्री एस एल परमार के कर कमलों द्वारा किया गया ।कक्ष का उपयोग विभिन्न जनहित कार्यों में लिया जाएगा ।
महासभा भवन में आयोजित हुए समारोह में महासभा के सचिव डॉ दिनेश ख़राडी को भी पिछले दिनों में जवाहर कला केन्द्र जयपुर में रोमा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित समारोह में केंद्र सरकार एवं राजस्थान सरकार के माननीय मंत्रीगण द्वारा उनको प्रदान किए गए ‘’अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्मान ‘’ के लिए सम्मानित किया गया ।
समारोह की अध्यक्षता श्री सोमेश्वर मीणा द्वारा की गयी । समारोह में महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राकेशजी हीरात , उपाध्यक्ष श्री शंकरलाल तावड़,उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र परमार, कोषाध्यक्ष श्री नारायण लाल डामोर ,डॉ लाल शंकर डामोर,श्रीमती रुक्मणी कलासुआ,श्रीमती लक्ष्मी अहोडा,श्री सोहनलाल फलेजा, श्री शोभित पाण्डोर, श्री राजेश मीणा, तनीषा ख़राडी एवं चित्रांश ख़राडी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन महासभा के महासचिव श्री सी एल परमार ने किया । धन्यवाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राकेश जी हीरात ने किया ।