उदयपुर नगर निगम के नए आयुक्त मयंक मनीष ने बीते दिन सोमवार दोपहर कार्यभार संभाल लिया। आयुक्त मयंक मनीष ने मीडिया को बताया कि पर्यटन के लिए उदयपुर का नाम विश्व में प्रसिद्ध है और इसे उच्च श्रेणी पर ले जाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। शहर में सफाई,बिजली, सड़क, नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ।
इसके साथ ही सरकार की फ्लैगशिप योजना का लाभ हर वर्ग और तबके तक पहुंचाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पदभार संभालने के कुछ देर बाद ही नए आयुक्त हरियाली अमावस्या मेले में व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंच गए। मौके पर मिली व्यवस्थाओं को लेकर जहां उन्होंने अपनी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेले में गंदगी ना फैलने और झीलों में कचरा ना जाने के लिए अपने स्टाफ को पाबंद किया। खास बात यह रही कि नए आयुक्त दिन में 2:00 बजे के आसपास मेला प्रांगण में पहुंच गए और तकरीबन दो घंटे तक पैदल ही मेले का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बताते चलें कि उदयपुर के नए नगर निगम आयुक्त में मनीष ने वर्ष 2012 में आईआईटी खड़कपुर में प्रवेश लिया था। उसके बाद 2016 में उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारियां रांची शहर में की थी और पहले ही प्रयास में 214 वी रैंक पर स्थान बनाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा को ज्वाइन किया था।
नगर निगम नगर निगम के विभिन्न विभाग जैसे विद्युत, निर्माण, वित्त, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के आला अफसरों के साथ व्यक्तिगत मीटिंग कर उदयपुर के विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा की। नगर निगम के सूत्रों ने बताया कि नये आयुक्त बड़े ही संजीदा तरीके से मातहतों की बात सुन रहे है और पेश किए गए डेटा और प्लान (कार्ययोजना) समझकर उदयपुर की बेहतरी के लिए प्लान बनाने में जुट गए हैं। नये आयुक्त संवाद के जरिये निगम के हर विभाग को नई ऊर्जा के साथ काम करने को निर्देशित भी कर रहे है। मीटिंग के बाद आयुक्त द्वारा नगर निगम कार्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण भी किया गया।