नई दिल्ली : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक अरमान जैन ,गृहमंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के मुक़दमे के मामले में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए । अरमान जैन ने कोर्ट में माफ़ी माँगने से इनकार कर दिया और कहा प्रदर्शन करना लोकतंत्र में सबका स्वतंत्र अधिकार है।
इसके बाद अब अरमान जैन को 3 अगस्त को दोबारा पेश होना है। जैन ने कहा कि न्यायालय पर उनको पूर्ण विश्वास है अंत में सत्य की जीत होगी।