उदयपुर, 15 जून। परहित भावना की नीव पर ही सुखी समाज की रचना संभव है। यह बात बुधवार को नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव ने भारतभर में सेवा और सद्भावना का संदेश लूकर रवाना हुई रथयात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए कही।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रथयात्रा भारत भ्रमण करते हुए सेवा और संस्कारों का संदेश देने के साथ उन दिव्यांगजनों का चयन भी करेगी, जिन्हें निःशुल्क सर्जरी अथवा कृत्रिम अंग (हाथ-पैर) की आवश्यकता है। इस रथयात्रा में संस्थान की विभिन्न शाखाओं को 30 साधकों का दल शामिल है।