उदयपुर, 23 नवम्बर 2022 : नगर निगम द्वारा दूकानों के आगे टीन शेड़ लगाकर किया गया स्थायी अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। उदयपुर में जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टांक व आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ के निर्देशन में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक बल द्वारा आज दिनांक 23.11.2022 को मल्लातलाई चौराहा पर अतिक्रमण हटाया गया ।
दूकानदारों द्वारा दूकानों के आगे 4 से 8 फिट तक टीन शेड लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। नगर निगम टीम द्वारा गैस कटर व जे.सी.बी की सहायता से टीन शेड हटाकर स्थाई अतिक्रमण हटाया व मल्लातलाई चौराहा से ट्राइडेन्ट होटल रोड पर अतिक्रमण हटाया गया।
दिनांक 24.11.2022 को मल्लातलाई चौराहा व चौराहे से रामपुरा व ब्रह्ममपोल रोड़ पर व्यापारियों द्वारा दूकानों के आगे टीन शेड लगाकर किया गया अतिक्रमण हटाया जाएगा। सभी व्यापारियों से आग्रह है कि अपने प्रतिष्ठान के आगे किया गया अतिक्रमण स्वयं हटा लेवें। उदयपुर की स्वच्छता व सुन्दरता बढ़ाने में सहयोग करें।