थाना प्रतापनगरः- दिनांक 06.09.2021 को प्रार्थी श्री जयदीप त्रिवेदी निवासी सुरभीविला श्रीनाथ काॅम्पलेक्स, देबारी ने रिपोर्ट दी कि मेरे बडे भाई की मोटर साईकिल राॅयल इनफील्ड जो मेरे पास ही रहती थी। जिसे दिनांक 28.08.2021 को घर के बाहर खडी की थी। सुबह देखा तो मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात चुरा ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 632/21 धारा 379 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री मनोज कुमार द्वारा दुपहिया वाहनों की बढती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था। जिस पर श्री अनन्त कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर व श्री जरनैल सिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पुर्व के सुपरविजन में श्री हिमांषु सिंह थानाधिकारी प्रतापनगरद्वारा गठित टीम द्वारा तलाश की जा रही थी। थाना प्रतापनगर के प्रकरण संख्या 622/2021 में धारा 411 भादस मंे गिरफ्तार अभियुक्त विशाल पुत्र श्री मेवालाल निवासी खटिको का मोहल्ला मांगरोल, निम्बाहेडा सदर के द्वारा प्रकरण की मशरूका मोटर साईकिल बुलट को चुराना पाया गया। जिसपर अभियुक्त को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त किया जाकर अभियुक्त की निशादेही से अभियुक्त के कब्जे से मोटर साईकिल को बारामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्व पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चालान हुए है। अभियुक्त को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
टीमः-श्री अमर सिंह हैड कानि.1563, श्री भंवर लाल कानि.1416 व श्री सज्जन सिंह कानि.157।