उदयपुर, 5 जुलाई 2022: उदयपुर में पर्यटन के साथ साथ अब कॉस्मेटिक और ब्यूटी इंडस्ट्री का बाजार भी बढ़ता चला जा रहा है। लोग अब सैलून के अलावा ब्यूटी कॉस्मेटिक क्लीनिक की सेवाएं ले रहे है और ब्यूटी मेडिकल टूरिज्म की सम्भावना धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में उदयपुर के अर्थ ग्रुप ने उदयपुर में अब तक 2000 से ज्यादा लेज़र हेयर रिमूवल कर नया कीर्तिमान बनाया है। साथ ही अर्थ स्किन एंड फिटनेस ने पहले भी भारत के प्रथम क्वालिटी प्रमाणित सेंटर होने का गौरव प्राप्त किया है।
क्या है लेज़र हेयर रिमूवल
लेज़र हेयर रिमूवल हमारे शरीर से अनचाहे बाल हटाने का तकनीक है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा तरीका है जो बालों की अधिकता से परेशान हैं और इन्हें हटाने का कोई प्रभावी तरीका चाहते हैं। लेज़र हेयर रिमूवल की मेडिकल प्रक्रिया में लेज़र की मदद से अनवांछित बालों को हटाया जाता है।अब तक लेज़र हेयर रिमूवल को लेकर आम जनता में भ्रांतिया खूब थी लेकिन अत्याधुनिक मशीनों और नई तकनीक ने इसे सुरक्षित बनाया है और छोटे शहरों में भी लोग इसे अपनाने लग गए है।
लेज़र हेयर रिमूवल का खर्च जहाँ अब तक महानगरों में प्रति सेशन 15000 रुपये के आसपास होता है,वही उदयपुर के अर्थ फिटनेस पर लेज़र रिमूवल 499 रुपये से शुरू होता हैं, यहाँ पर महिलाओं के लिए स्थापित विशेष विंग में इजराइल की एल्मा कंपनी की लेटेस्ट मशीनों द्वारा उच्च प्रशिक्षित महिला टीम द्वारा लेज़र हेयर रिमूवल किया जाता है।
इसके अलावा चेहरे के पिगमेंट , मेलस्मा, मुहांसे, मुहांसो के दाग,चेहरे को सुंदर व एंटी एजिंग के लिए बोटॉक्स, डर्माफिलर, फेस लिफ्ट इत्यादि का इलाज़ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स के अनुसार अर्थ स्किन केयर में सफलतापूर्वक किया जाता है।