उदयपुर, 08 अक्टूबर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान जार की उदयपुर इकाई की मासिक बैठक रविवार को दुर्गा नर्सरी सुखाड़िया समाधि स्थित स्वामीनारायण मंदिर में रखी गई। इस बैठक में सितंबर माह में बेहतर रिपोर्टिंग करने वाले दो पत्रकार साथियों का सम्मान किया गया। इन पत्रकार साथियों में कोटडा के राजस्थान पत्रिका संवाददाता नारायण वडेरा तथा उदयपुर अब तक के बाबूलाल ओड़ शामिल हैं।
कार्यक्रम संयोजक हरीश नवलखा ने बताया कि जार की ओर से गत बैठक में मासिक पत्रकारिता सम्मान का निर्णय किया गया था। इसी क्रम में यह पहला आयोजन हुआ। प्रमुख अतिथि के तौर पर अक्षय किरण पत्रिका के सह सम्पादक गुरु नानक कन्या महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक अनिल चतुर्वेदी, जार के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा व प्रदेश उपाध्यक्ष नानालाल आचार्य थे।
नवलखा ने बताया कि वडेरा को उनकी शिक्षा के प्रति जागरूकता वाली खबर तथा ओड़ को पत्रकार सुरक्षा कानून पर जागरूकता की खबर के लिए चयनित किया गया। अतिथियों ने उनको उपरणा ओढ़ा कर तथा कलम भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकार की पहली जिम्मेदारी पत्रकारिता की गरिमा बनाये रखे। पत्रकारिता की विश्वनीयता रिपोर्टर पर निर्भर है, ऐसे में हर रिपोर्टर की समाज के प्रति जवाबदेही बनती है। उन्होंने फेक न्यूज़ और पैड न्यूज़ से बचने का आह्वान किया और ऐसे कंटेंट के प्रति आमजन को जागरूक करने की भी जरूरत जाहिर की।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत उदयपुर जार के महासचिव दिनेश भट्ट ने किया। कार्यक्रम में दिनेश हाड़ा (सह कोषाध्यक्ष),जितेंद्र माथुर (संगठन मंत्री),लक्षित लोहार, जयवंत भैरविया, नरेंद्र कहार, घनश्याम जोशी, योवंत राज महेश्वरी, राजेश शर्मा, मदन चौधरी, नवरतन खोखावत, लक्ष्मण गोरण, अभय कहार आदि साथी उपस्थित थे।