03 फरवरी 2022 : मेवाड़ को 1 फरवरी को संसद में पेश हुए केंद्रीय बजट में बड़ी सौगात मिली है। भाजपा नीत मोदी सरकार के रेल बजट में मेवाड़ को रेल के लाइनों के विस्तार, रख-रखाव आदि के लिए लगभग 664 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी है।
पूरे प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा राशि उदयपुर से अहमदाबाद आमान परिवर्तन के लिए दी गयी है जो कि 363 करोड़ रुपये हैं। जिसमें 268 करोड़ रुपये रेल लाइन बिछाने और 95 करोड़ रुपये रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण के लिए निर्धारित किये गए हैं।
किन किन रेल प्रोजेक्ट को मिलेगी कितनी राशि
- उदयपुर-मावली-अजमेर 294 किमी विद्युतीकरण के लिए 43 लाख
- मावली-बड़ी सादड़ी 82 किमी विद्युतीकरण के लिए 25.24 करोड़
- चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिटी के बीच नए रेलपथ के लिए 1.10 करोड़
- मावली-मारवाड़ 10 किमी नए रेलपथ के लिए 1 करोड़
- चंदेरिया-नीमच रेलपथ नवीनीकरण के लिए 4.10 करोड़
- अजमेर से चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के बीच रेलवे अंडरपास के लिए 30 लाख
- अजमेर- चित्तौड़गढ़ 186 किमी दोहरीकरण काम के लिए 1 करोड़ रुपए
- नीमच-बड़ी सादड़ी 80 किलोमीटर नई लाइन के लिए 50 करोड़ रुपए
- अजमेर-चित्तौड़गढ़ नए रेलपथ के लिए 3.03 करोड़
- अजमेर-चित्तौड़गढ़ लूपलाइन के लिए 3.45 लाख
- नीमच-रतलाम 133 किमी दोहरीकरण के लिए 50 करोड़
- रतलाम-नीमच-चित्तौड़गढ़-कोटा 348 किमी विद्युतीकरण के लिए 12.69 करोड़
- चित्तौड़गढ़-नीमच 55.73 किमी दोहरीकरण के लिए 100 करोड़